बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली के निदेशक एवं कालानमक धान के जनक डॉ ए के सिंह ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बंजरिया, बस्ती पर आई.ए.आर.आई. नई दिल्ली के सहयोग से कालानमक धान की 34 लाइनों के ट्रायल एवं पूसा-1638 तथा एस0एल0-03 के बीजोत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया, तथा जनपद में इसके प्रचार एवं प्रसार हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। केन्द्र द्वारा आयोजित पूसा कालानमक धान उत्पादक परिचर्चा एवं प्रक्षेत्र दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ए के सिंह, निदेशक आई.ए.आर.आई. द्वारा किया गया। उन्होने अपने मुख्य अतिथीय सम्बोधन में कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कालानमक धान की उत्पादकता एवं सुगन्ध बढाने के लिए निरन्तर नये शोध करके अधिक उत्पादन देने वाली झुलसा रोग, अवरोधी प्रजातियॉ विकसित कर रहा है। ये नवीनतम् प्रजातियॉ पूर्वान्चल के जनपदों के लिए कितनी उपयुक्त है, इसी उद्देश्य से 11 केन्द्रों बस्ती, सन्तकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा व बहराइच पर कालानमक धान का ट्रायल लगाया गया है, तथा पूर्व वर्षों में लगे ट्रायलों से पूसा 1638 एवं एस एल-03 का चयन किया गया है जो कालानमक उत्पादन वाले जनपदों में 40-45 कु0हे0 उत्पादन भी दे रही है। उन्होने कहा कि बस्ती जनपद के कालानमक धान की ख्याति पूरे भारत में फैल गयी है। आशा करता हूॅ कि भविष्य में इसके उत्पादन क्षेत्र में वृद्धि होगी, इसलिए इसे और विस्तार देने की जरूरत है, जिससे कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके, और उनकी आय को दोगुना करने में अहम् भूमिका निभा सके। इस अवसर पर कालानमक धान उत्पादक प्रगतिशील कृषक अरविन्द पाल ग्राम-बरडीहा,ने ब्लाक-राम नगर के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया, तथा फसल का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ प्रेम शंकर, डॉ अंजलि वर्मा, हरिओम मिश्र, जेपी शुक्ल, प्रहलाद सिंह, प्रगतिशील कृषक अमित मोहन त्रिपाठी, आज्ञा राम वर्मा, दिनेश वर्मा, योगेन्द्र सिंह, विजेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ वी बी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ डी के श्रीवास्तव ने किया।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन