गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l माध्यमिक विद्यालयों की अंडर 19 वर्षीय मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के संयोजकत्व मे जुबली इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर संपन्न हुई जिसमें गोरखपुर देवरिया कुशीनगर की टीमों ने भाग लिया।पहला मैच देवरिया और कुशीनगर के मध्य हुआ जिसमें कुशीनगर ने 10 ओवर में 69 रन बनाया अंकित ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया।जवाब में उतरी देवरिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच जीत लिया देवरिया की तरफ से अंश ने 5 विकेट लिए।
फाइनल मुकाबला गोरखपुर और देवरिया के मध्य हुआ जिसमें देवरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया अनुराग 27 और अंश 13 रन के योगदान से 12 ओवर के मैच में देवरिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए।
जवाब में गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें विशाल के 39 और अमन के 19 नाम का योगदान रहा।उद्घाटन नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के शारीरिक शिक्षक रतींद्र रंजन पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
नव दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर गोरखपुर के संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया एवं उन्हें खेल भावना से खेलते हुए गोरखपुर मंडल को प्रदेश में स्थान दिलाने का संकल्प दिलवाया।
अब तक संपन्न हुई अंडर 14, अंडर-17 और अंडर-19 तीनो ही वर्गो में गोरखपुर जनपद की टीम ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की गोरखपुर जनपद की इस जीत पर मारवाड़ इंटर कॉलेज गोरखपुर के पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ओम प्रकाश धर द्विवेदी, कृष्णकांत यादव, किशोर कुमार जायसवाल, अभय प्रताप सिंह, विवेकानंद मिश्रा, शिव शंकर मल्ल, नीलम ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम के संचालन और उसे सुव्यवस्थित संपन्न कराने में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक, मंडलीय प्रभारी डॉक्टर अरुणेंद्र राय की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज