झांसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। झांसी के आजादपुरा मोहल्ले में सुबह करीब पांच बजे, घर की दीपावली सफाई के दौरान प्रवीण (26) छज्जे की सफाई कर रहा था। इसी दौरान सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट लगने से प्रवीण घायल हो गया। उसकी मां रंजना (50) और दादी विमला (77) उसे बचाने दौड़ीं और वे भी करंट की चपेट में आ गईं। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
चिरगांव में दो मासूमों की मौत
शाम चार बजे चिरगांव थाना क्षेत्र के बिठरी गांव में दो सगे भाई मयंक (5) और आरव (3) अवैध रूप से खींची गई विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें – बेबी पाउडर से मौत, जॉनसन एंड जॉनसन को देना होगा 8,500 करोड़ रुपये का मुआवजा
बिजली विभाग की लापरवाही और जिम्मेदारी
विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के उपखंड अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित सफेद तार से करंट लगने के कारण यह हादसा हुआ। यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करती है, क्योंकि सफेद तार का उपयोग पहले से ही प्रतिबंधित है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे के समय परिवार दीपावली की तैयारियों में व्यस्त था। प्रवीण की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। पिता दया किशोर और बहन दीक्षा हादसे के दृश्य से सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें – Kanpur Blast News: कानपुर में गूंजा भयानक धमाका, 1.5 KM तक सुनाई दी आवाज! धुएं-धूल का गुबार और चीख-पुकार से मचा हड़कंप
पुलिस ने दर्ज की FIR
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आजादपुर मोहल्ले में हुई घटना के मामले में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध विद्युत तारों और बिजली विभाग की लापरवाही की तरफ ध्यान खींचता है।