Wednesday, October 15, 2025
Homeनई दिल्लीDelhi Shocking Crime: सोते पति पर पत्नी ने डाला खौलता तेल, जले...

Delhi Shocking Crime: सोते पति पर पत्नी ने डाला खौलता तेल, जले जख्मों पर छिड़की लाल मिर्च — दर्द से तड़पता रहा शख्स, पड़ोसी ने बचाया

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मदनगीर इलाके में एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर खौलता तेल डाल दिया, और जब वह तड़पने लगा तो उसके जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पत्नी ने सोते पति पर बरपाई हैवानियत

घटना 3 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे की है।
28 वर्षीय दिनेश, जो एक दवा कंपनी में कार्यरत हैं, काम से लौटकर सो गए थे।
उनकी पत्नी और आठ वर्षीय बेटी पास में सो रही थीं।
रात में अचानक उन्हें पूरे शरीर में तेज़ जलन महसूस हुई।
आंखें खुलीं तो देखा — पत्नी गर्म तेल डाल रही थी और फिर लाल मिर्च पाउडर फेंक रही थी।

दिनेश ने बताया,

“मैं दर्द से चीखने लगा, लेकिन उसने धमकी दी — अगर आवाज़ की तो और तेल डाल दूंगी।”

पड़ोसी और मकान मालिक ने बचाई जान

धमाके जैसी चीखें सुनकर पड़ोसी और मकान मालिक ऊपर पहुंचे।
दरवाजा अंदर से बंद था।
काफी कहने पर जब दरवाजा खुला, तो उन्होंने दिनेश को गंभीर रूप से झुलसा हुआ पाया।
पत्नी अंदर ही छिपी हुई थी।
मकान मालिक की बेटी अंजलि ने बताया —

“वह उसे अस्पताल ले जाने का नाटक कर रही थी, लेकिन उल्टी दिशा में जा रही थी। हमें शक हुआ, फिर हमने खुद ऑटो बुलवाया और उसे सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया।”

पीड़ित ICU में भर्ती, हालत गंभीर

डॉक्टरों ने बताया कि दिनेश के चेहरे, सीने और हाथों पर गहरे जलने के निशान हैं।
उसे सफदरजंग अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है।
मेडिकल रिपोर्ट में उसकी चोटों को ‘खतरनाक’ बताया गया है।

8 साल की शादी, चल रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार दंपती की शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं और दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था।
पत्नी ने पहले भी CAW Cell (Crime Against Women Cell) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में समझौते से सुलझाया गया था।

पत्नी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज किया है:

धारा 118: जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुँचाना

धारा 124: तेजाब या ज्वलनशील पदार्थ से गंभीर चोट पहुंचाना

धारा 326: आग, पानी या विस्फोटक पदार्थ से हानि पहुँचाना

हालांकि, आरोपी पत्नी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments