Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

चिलुआताल पुलिस को मिली सफलता, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह की टीम बुधवार को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पीयूष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी डोहरिया बाजार, थाना चिलुआताल को संदिग्ध हालत में रोककर तलाशी ली गई। उसके पास से एक अवैध पिस्टल (.32 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 632/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद आफताब, अभिषेक प्रसाद, विवेक कुमार सिंह और बलवंत सिंह शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments