Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatडीएम ने की कृषि विभाग की समीक्षा बैठक

डीएम ने की कृषि विभाग की समीक्षा बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यलय कक्ष में कृषि विभाग, उद्यान प्रोद्योगिकी, कृषि रसायन से सम्बन्धित बैठक की गयी।
बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में कृषि विकास, कृषि सम्मान निधि, रबी व खरीफ की अच्छी पैदावार से सम्बन्धित मिट्टी की जांच व सैंपलिंग का कार्य, कृषि यंत्रों का वितरण तथा कृषकों को अधिक से अधिक उन्नतशील बीजों का वितरण एवं कृषकों को उन्नत खेती हेतु प्रशिक्षण कराने से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी में उपनिदेशक कृषि द्वारा योजनाओं के संदर्भ में स्पष्टता न होने और विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता को लेकर फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व की बैठकों की बुकलेट बनाने और योजनाओं की प्रगति संबंधी आंकड़ों को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय कर्मचारियों के कार्य पटल को मेरिट के आधार पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। योजनाओं की प्रगति को सुनिश्चित करने हेतु कड़ा निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,कृषि अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान प्रोद्योगिकी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।

ये भी पढे- गोरखपुर में बड़ा हादसा: जिला विकास अधिकारी की गाड़ी से कुचलकर 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, चालक फरार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments