Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार दिन के इंतजार के बाद लौटी बिजली, ट्रांसफार्मर बदलने के बाद...

चार दिन के इंतजार के बाद लौटी बिजली, ट्रांसफार्मर बदलने के बाद आई राहत

सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर के भरौली वार्ड नंबर 1 में ट्रांसफार्मर खराब होने से चार दिनों तक अंधेरे में डूबे वार्डवासियों को आखिरकार मंगलवार शाम राहत मिली। बिजली विभाग ने खराब पड़े सौ केबीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया, जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई।

दो दिन पूर्व आई तेज आंधी और बारिश के कारण विभाग के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने में दिक्कतें और बढ़ गई थीं। लगातार अंधेरे से परेशान वार्डवासियों ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी। चेतावनी के कुछ घंटों बाद ही विभाग सक्रिय हुआ और देर शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल करने की तैयारी पूरी की गई।

हालांकि नया ट्रांसफार्मर लगने के लगभग चार घंटे बाद उसके चार्ज होने पर ही बिजली आपूर्ति शुरू की गई। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए विभाग से भविष्य में समय पर रखरखाव की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments