Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatमानकविहीन और कम ऊंचाई वाले पुल निर्माण से भड़के क्षेत्रवासी, विरोध के...

मानकविहीन और कम ऊंचाई वाले पुल निर्माण से भड़के क्षेत्रवासी, विरोध के बाद निर्माण कार्य रोका गया

संवर्धित खबर:
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।

सोहनपुर–बनकटा मुख्य सम्पर्क मार्ग को पार करने वाली नवीन स्वीकृत बायपास सड़क पर मानकविहीन और अत्यधिक कम ऊंचाई वाले पुल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।

सलेमपुर–मैरवा मुख्य मार्ग से जुड़ने वाला यह बायपास मार्ग बनकटा थाना, ब्लॉक मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुड़वार, एफसीआई बनकटा व इंगुरी स्थित खाद गोदाम को जोड़ता है। यह मार्ग लाखों लोगों के आवागमन, निर्माण सामग्री ढुलाई तथा स्थानीय किसानों के गन्ना परिवहन का प्रमुख मार्ग है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 727ए का निर्माण कर रही कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पुल की ऊंचाई मात्र 7 से 8 फीट रखी जा रही है, जिससे एम्बुलेंस, बस, ट्रक या भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन असंभव हो जाएगा। इस मानकविहीन निर्माण को लेकर लोगों में रोष फैल गया।

क्षेत्र के जागरूक समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह, पत्रकार एवं कवि बृजेश मिश्र, ग्राम प्रधान बंजरिया विद्यासागर गौड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव, पूर्व ग्राम प्रधान रंजीत खरवार, ग्राम प्रधान प्रताप छापर के एम. सिंह, पत्रकार जगन्नाथ यादव, अभिजीत यादव (प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य) सहित सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जनता की मांगों को स्वीकार करते हुए निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया है। मामले की सूचना राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के उच्चाधिकारियों और उपजिलाधिकारी भाटपार रानी को दी गई है।

ग्राम प्रधान बंजरिया और पत्रकार बृजेश मिश्र ने उपजिलाधिकारी भाटपार रानी को संयुक्त आवेदन सौंपकर पुल की ऊंचाई 15 फीट करने की मांग की है। साथ ही, यदि यह संभव न हो तो उक्त स्थान पर समतल सड़क बनाकर गोलंबर निर्माण की मांग की गई है।

पत्रकार बृजेश मिश्र ने कहा कि यदि जिम्मेदार अधिकारी जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई नहीं करते हैं, तो स्थानीय जनता के सहयोग से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी बादल सिंह रघुवंशी, ग्राम प्रधान कोठा कृष्णकांत सिंह, सिकरहटा सूरज ठाकुर, एकडांगा अजीत कुमार गौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढे- 🌾 देवरिया में स्वरोजगार की नई राह: आरसेटी में दो बैचों का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगी आत्मनिर्भरता की दिशा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments