Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचित्रकला प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निधि का...

चित्रकला प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निधि का कालेज में सम्मान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि हासिल करने वाली प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद की कु. निधि, एम.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा का सम्मान कालेज में किया गया।
महाविद्यालय की प्रबन्धक पुष्पा चतुर्वेदी ने वाणिज्य संकाय में पहुंचकर कु.निधि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा प्रबन्धन की ओर से विशिष्ट पारितोषिक प्रदान करते हुए कहा कि निधि ने अपनी प्रतिभा से महाविद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष तथा वाणिज्य संकाय के शिक्षकों ने निधि की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments