Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई से दो मासूम सुरक्षित घर लौटे,...

मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई से दो मासूम सुरक्षित घर लौटे, परिजनों ने जताया आभार

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले से लापता हुए थे दोनों बच्चें

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर पुलिस की मानवीय छवि को मजबूत किया है। बताते चलें 06 अक्टूबर 2025 को ठूठीबारी स्थित आदर्श नगर मोहल्ला निवासी एक परिवार के दो छोटे बच्चे अर्पण गुप्ता 09 वर्ष एवं अथर्व गुप्ता 05 वर्ष अचानक घर से कहीं चले गए थे। परिजनों द्वारा काफी खोज-बीन के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले तो उन्होंने थाना ठूठीबारी में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें – गर्भपात के बाद पति को गर्भवती दिखाने के लिए महिला ने चुराई एक माह की बच्ची

मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाई और क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। टीम के अथक प्रयासों और तेज कार्रवाई के चलते कुछ ही समय में दोनों बच्चों को सुरक्षित खोज लिया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों मासूमों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। अपने बच्चों को सुरक्षित लौटते देख परिजन भावुक होकर मिशन शक्ति टीम और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करने लगे।

यह भी पढ़ें – एमबीबीएस छात्रा से होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी

लोगों ने भी टीम की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और जनसेवा भावना की सराहना की।इस सराहनीय कार्य से ठूठीबारी थाना पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा का संदेश भी दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments