Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला

आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला और महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पीड़ित अविनाश कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने उल्टा उन्हीं पर मुकदमा दर्ज कर दिया। अविनाश के अनुसार 6 अक्टूबर को योगेश सिंह, सर्वेश सिंह सहित कई लोग उनके घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला किए।

यह भी पढ़ें – 15 वर्षीय किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शुरू की तलाश

बीच-बचाव करने आई भाभी रंजू सिंह के साथ अश्लील हरकत करते हुए उनका वस्त्र फाड़ दिया गया। हमले में अविनाश के सिर पर गंभीर चोट लगी और वे बेहोश हो गए। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची और पुलिस को सूचना दी गई। अविनाश का कहना है कि पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, पर न तो एक्स-रे कराया गया और न ही उनके पक्ष की एफआईआर दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें – मऊ की बेटी डॉ. शाहीन बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट — हर बेटी के लिए बनीं प्रेरणा की मिसाल

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी राजनीतिक दबाव में पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) व 351(3) के तहत मामला दर्ज कर दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बलिया से निष्पक्ष जांच और क्रॉस केस दर्ज करने की मांग की है। थानाध्यक्ष सिकंदरपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला जांच में है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments