Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatबीईओ की कड़ी कार्रवाई: अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका, चेतावनी—‘अब नहीं चलेगी...

बीईओ की कड़ी कार्रवाई: अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका, चेतावनी—‘अब नहीं चलेगी लापरवाही’

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने की दिशा में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मिठौरा आनंद कुमार मिश्रा ने सोमवार को ग्राम पंचायत भागाटार और सिंदुरिया टोला मंगलापुर के प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बड़ा कदम उठाया।
निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर बीईओ ने वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के सख्त निर्देश जारी किए।

🔹 शैक्षिक अनुशासन पर सख्त निगरानी
प्राथमिक विद्यालय भागाटार में कुल 59 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 35 बच्चे उपस्थित पाए गए।
विद्यालय में कार्यरत पांच शिक्षकों में से तीन—चंदा भारती, वंदना पांडेय और सुशीला यादव— अनुपस्थित थीं।
बीईओ ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इन शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।

🔹 दूसरे विद्यालय में भी खुली पोल
निरीक्षण के क्रम में बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया टोला मंगलापुर का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, परीक्षा कॉपियां, दैनिक लेखा रजिस्टर आदि का गहन परीक्षण किया।
विद्यालय में 52 पंजीकृत बच्चों में से 30 उपस्थित पाए गए— जिनमें 12 बालक व 18 बालिकाएं थीं।
हालाँकि, प्रधानाध्यापिका ललिता यादव अनुपस्थित मिलीं, जिससे बीईओ ने कड़ा असंतोष जताया।

🔹 बीईओ बोले—“अब नहीं चलेगी मनमानी”
बीईओ आनंद कुमार मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि,
“सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोका जाएगा और विभागीय कार्रवाई तय है।”
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन और उपस्थिति व्यवस्था में सुधार लाने के लिए औचक निरीक्षण नियमित रूप से किए जाते रहेंगे

शिक्षा में शिथिलता नहीं, जिम्मेदारी जरूरी — प्रशासन ने दिखाई कठोरता, शिक्षकों को चेताया।

इसे भी पढ़ें –लालू यादव का तंज— “छह और ग्यारह NDA नौ-दो-ग्यारह!” से सियासी पारा चढ़ा

इसे भी पढ़ें –हीरापुर बिजली कार्यालय में रातों-रात आग, ट्रांसफॉर्मर रिपेयर यूनिट खाक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments