Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeat“सीतामढ़ी में जलप्रलय: सोनबरसा- सुरसंड बने टापू, चार फीट पानी में डूबा...

“सीतामढ़ी में जलप्रलय: सोनबरसा- सुरसंड बने टापू, चार फीट पानी में डूबा हनुमान चौक”

सीतामढ़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने जिले की स्थिति गंभीर बना दी है। शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों की जिंदगी थम-सी गई है।
सोनबरसा और सुरसंड प्रखंडों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया है। सोनबरसा बाजार स्थित हनुमान चौक पर करीब चार फीट पानी बह रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बाजार की कई दुकानें पानी में डूब गई हैं और सैकड़ों परिवारों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

सुरसंड क्षेत्र में भिटठामोड़-चोरौत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज जलधारा बहने से आवागमन बाधित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है, लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।

नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। वहीं, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें – सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ने रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments