Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराआगरा मूर्ति विसर्जन हादसा: कुसियापुर में एक साथ जलीं 5 चिताएं, पिता...

आगरा मूर्ति विसर्जन हादसा: कुसियापुर में एक साथ जलीं 5 चिताएं, पिता को ढूंढते बच्चे और बेसुध परिजन

आगरा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। दशहरे के दिन देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ खेरागढ़ के कुसियापुर गांव का दर्दनाक हादसा पूरे क्षेत्र को दहला गया। शुक्रवार को जब पांच शव गांव पहुंचे तो हर ओर चीख-पुकार मच गई। गांव में एक साथ पांच चिताएं जलने का हृदयविदारक दृश्य देखकर हर आंख नम हो उठी।

हादसे में 12 युवक डूबे, अब तक मिले 5 शव

बृहस्पतिवार को उटंगन नदी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान 12 युवक गहरे पानी में डूब गए थे। 24 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 7 की तलाश जारी है। राहत-बचाव के लिए सेना की 50 पैरा ब्रिगेड की यूनिट 411 पैरा फील्ड कंपनी को बुलाया गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक ओमपाल, गगन, अभिषेक, भगवती और मनोज के घरों में मातम पसरा हुआ है।

ओमपाल के मासूम बेटे वरुण (5) और लोकेंद्र (6 माह) पिता को ढूंढते रहे।

गगन और हरेश हादसे का शिकार हुए, जिनमें गगन का शव घर पहुंचते ही मां प्रेमवती बेहोश हो गईं।

अभिषेक की शादी 8 महीने पहले हुई थी, शव देखकर पत्नी चंचल बेसुध हो गईं।

15 वर्षीय मनोज की मौत से मां राजन देवी और बहन शीला को संभालना मुश्किल हो गया।

एक साथ जलीं पांच चिताएं

शुक्रवार देर शाम सभी शवों का अंतिम संस्कार नदी किनारे सरकारी भूमि पर किया गया।

ओमपाल को बेटे वरुण, अभिषेक को चचेरे भाई रोहित, भगवती को छोटे भाई हरिओम, गगन को भाई आकाश और मनोज को बड़े भाई पंकज ने मुखाग्नि दी।

गांव में एक साथ पांच चिताएं जलने का दृश्य इतना दर्दनाक था कि हर कोई दहाड़ मारकर रो पड़ा। दो दिनों से गांव के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम

गांव वालों ने सभी शव मिलने से पहले अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया और घटनास्थल पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर देर शाम अंतिम संस्कार कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments