Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशझंझनपुर चौराहे के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में...

झंझनपुर चौराहे के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विजयपुर निवासी मंगरु यादव पुत्र दुलारे की शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरु यादव शुक्रवार को सुबह अपनी पत्नी आरती को मोटरसाईकिल से ससुराल बरवा खुर्द छोड़ने गए थे। शाम लगभग 4:30 बजे वह अकेले घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झंझनपुर चौराहा स्थित साधन सहकारी समिति के पास पहुंचे, तभी अचानक एक छात्रा तेज गति से सड़क पार करने लगी। छात्रा को बचाने के प्रयास में मंगरु यादव मोटरसाईकिल से नियंत्रण खो बैठे और सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में मोटरसाइकिल का धारदार पार्ट उनके गले में धंस गया, जिससे अत्यधिक खून बहने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सिंदुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल महाराजगंज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मंगरु को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेसुध हो गए हैं यह हादसा न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे दुःख का कारण बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगरु यादव मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments