Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदादी का दिल आशिक पर आया, घर-परिवार सब भुलाया

दादी का दिल आशिक पर आया, घर-परिवार सब भुलाया

35 साल के आशिक संग दादी हुई रफूचक्कर

झांसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कहते हैं इश्क उम्र देखकर नहीं होता, और यह बात मऊरानीपुर की एक दादी ने साबित कर दी। उम्र के आख़िरी पड़ाव पर दादी का दिल 35 साल के युवक पर क्या आया, घर-परिवार, पोते-पोतियों और यहां तक कि पति तक को भूल गईं।
कहानी शुरू हुई ढाई साल पहले, जब दादी मजदूरी करने भिंड गई थीं। वहीं मुलाकात हुई एक जवान आशिक से। मुलाकातें बातचीत में बदलीं, बातचीत मोहब्बत में और फिर मोहब्बत ने रफ्तार पकड़ ली।
परिवार वालों ने राज़ भांप लिया और दादी को घर ले आए, लेकिन दिल तो दिल है साहब… वो तो वहीं अटका रहा। चोरी-छिपे फोन पर बातें चलती रहीं और मौका मिलते ही दादी अपने आशिक के संग फुर्र हो गईं।
घरवालों का कहना है कि दादी जाते-जाते गहने और नकदी भी साथ ले गईं। अब पोते-पोती हैरान हैं, पति परेशान है और पुलिस तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments