मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत मिल रहा अवसर
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार माटीकला से जुड़े कारीगरों को बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत कारीगरों को पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत तक का अनुदान (मार्जिन मनी) उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस योजना में माटीकला आधारित कई व्यवसायिक गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। इनमें मिट्टी के खिलौनों का निर्माण, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ (घड़ा, सुराही, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, कप-प्लेट, अचारदानी आदि), भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पैन, पाइप, वाश बेसिन) तथा सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पॉट्स, बोनसाई पॉट्स, लैम्प आदि) का उत्पादन शामिल है।योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की परियोजनाएँ बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित की जाएंगी। इसमें लाभार्थी का स्वयं का अंशदान केवल 5 प्रतिशत होगा, जबकि शेष 95 प्रतिशत राशि बैंक ऋण के रूप में दी जाएगी। इस पर राज्य सरकार की ओर से 25 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध होगा।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि 5 लाख रुपये तक की परियोजना के लिए लाभार्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, न्यूनतम 18 वर्ष आयु का और साक्षर होना आवश्यक है। वहीं, 5 लाख रुपये से अधिक की परियोजना हेतु आवेदक का कक्षा 8 उत्तीर्ण होना और माटीकला का प्रशिक्षण प्राप्त करना या पारंपरिक जानकारी होना अनिवार्य है।माटीकला इकाई की स्थापना के इच्छुक इच्छुक व्यक्ति कार्यदिवसों में जिला पंचायत भवन (प्रथम तल), देवरिया स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह योजना पूर्णतः ऑनलाइन पोर्टल https://upmatikalaboard.in के माध्यम से संचालित है। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज़—फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र—कार्यालय में जमा करने होंगे।अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी दूरभाष संख्या 05568-220333, 7408410721, 9935526811 एवं 9670844780 पर संपर्क कर सकते हैं।