कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कल देर रात, जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन कार्यो की भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चयनित फर्म के कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा हुई। इस क्रम में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो की प्रगति व कार्यरत मानव संसाधन की स्थिति जानी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चयनित फर्म एन सी सी के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया, कि मानव संसाधन की संख्या बढ़ाए व कार्य में प्रगति लावे। उन्होंने कहा कि कार्य में सुधार नहीं लाये जाने पर जिम्मेदारी तय होगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चयनित फर्म एनसीसी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट शब्दों में जिलाधिकारी ने, निर्देशित किया कि कार्य नहीं करने पर एफ आई आर दर्ज हो सकती है, पेनल्टी भी लगायी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रणनीति बनाएं , लेबर बढ़ाएं व कार्य में तीव्रता लाइए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन अनुराग गौतम व अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी लम्बित परियोजना को शीघ्र पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी गण, जल जीवन मिशन के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन