Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहवन कन्या पूजन के साथ हुआ भंडारा,भगवती जागरण का हुआ आयोजन

हवन कन्या पूजन के साथ हुआ भंडारा,भगवती जागरण का हुआ आयोजन

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मेंदीपट्टी एवं मलसी चौराहा पर शारदीय नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन विधि विधान पूर्वक हवन कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।जहां मां शेरावाली क्लब पंडाल में 101 कन्याओं का सामूहिक पांव पखारा एव कन्या भोजन कराया गया। हल्की बारिश के बीच मां के भक्तों ने कुर्सी मेज़ की समुचित व्यवस्था कर कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया।अबकी बार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हुआ था।लेकिन चतुर्थी तिथि दो दिन का होने से नवरात्र दस दिन का मनाया गया।नव दिवसीय व्रत वाले भक्त गण कन्याओं का पांव पखारा और विधि विधान पूर्वक हवन पूजन कर कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया।इस दौरान कन्याओं को दान दक्षिणा देने के साथ ही आशीर्वाद लिया।इसके लिए एक दिन पूर्व ही कन्याओं को निमंत्रण देकर पूजन का व्यवस्था किया गया था।इसी क्रम में भगवती जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भक्तों ने मां के गाने पर झूमते रहे।
मूर्ति आयोजक मिथलेश शर्मा एवं राजू राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतिम दिन विधि विधान पूर्वक कन्याओं का पूजन कर भंडारा कराया जाता है।कन्या पूजन
कन्याओं में निहित स्त्री शक्ति को पहचानने के लिए किया जाता है।जिसे सबका कल्याण हो।
इस अवसर पर आयोजक समित के सदस्य ग्राम प्रधान उपेंद्र लाल श्रीवास्तव,विवेक राय,राजू राय,बृजेश पांडेय,अजीत मिश्रा, मिथिलेश शर्मा,राजन श्रीवास्तव,रत्नेश यादव,सुजीत यादव,दीनानाथ शर्मा,श्रीराम यादव,मुन्ना राय,गोलू शर्मा,करन यादव,संदीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments