शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर दशहरा पर्व के अवसर पर खेड़ा बझेड़ा निवासी पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र विक्रम सिंह के आवास पर भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद के पुत्र योगेंद्र विक्रम सिंह ने किया।
योगेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह शस्त्र पूजन परंपरा उनके परिवार में वर्षों से चली आ रही है। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों शस्त्रधारी अपने-अपने शस्त्र लेकर आयोजन स्थल पर आए और पूजन में शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवम विक्रम सिंह, अजय बिक्रम सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह, अभिनव सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दिलशाद अहमद, ममनून खां, सत्यवीर सिंह और नारायण दत्त मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम ने न केवल पारंपरिक उत्सव को जीवंत किया बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं को संरक्षित रखने का संदेश भी दिया।