Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवरात्र के अंतिम दिन देवी पंडालों में हवन-पूजन, विश्व कल्याण के लिए...

नवरात्र के अंतिम दिन देवी पंडालों में हवन-पूजन, विश्व कल्याण के लिए भक्तों ने दी आहुति

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन जिले भर में मां दुर्गा के पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही जिला मुख्यालय के समय माता मंदिर, बन सप्ती माता मंदिर और अन्य प्रमुख देवी स्थलों पर हवन-पूजन और आराधना का क्रम जारी रहा। भक्त सुबह से ही अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा में शामिल हुए और विश्व कल्याण की कामना के लिए आहुति दी।
जिले के नगर पंचायत मगहर, बाघ नगर, बखिरा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर भी देवी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पंडालों में सजावट, रंग-बिरंगे दीप और फूलों की शोभा ने माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। नवमीं के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाया।
इस अवसर पर घरों और पूजा पंडालों में कन्या पूजन भी विधिपूर्वक संपन्न हुआ। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने माता के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। स्थानीय लोगों ने बताया कि हवन-पूजन और कन्या पूजन का यह अवसर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक एकता और मानवता के संदेश को भी मजबूत करता है।
देर शाम तक हवन और आराधना का यह क्रम चलता रहा और भक्तजन माता के प्रति अपनी आस्था और भक्ति प्रकट करते रहे। इस प्रकार नवरात्र के अंतिम दिन जिले में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने लायक रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments