बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के मलसी चौराहा पर जय मां भवानी क्लब द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार की रात भगवती जागरण एवं झांकी का आयोजन किया गया।जिसमें शामिल कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालुओं ने रात भर झूमते रहे। भगवती जागरण एवं झांकी का आगाज देवी पूजन करके किया।उसके बाद प्रेम झांकी देवरिया के प्रेम,दीपक, किरण,रिया की टीम के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया।इस दौरान गायक प्रेम,दीपक, किरण,रिया द्वारा मां दुर्गा के भजन से आगाज तेरा जगराता है मां.., तूने मुझे बुलाया शेरावालीये.., भर दे झोली मैया भोली.., समेत अनेकों पारंपरिक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके साथ ही कार्यक्रम के बीच-बीच में उक्त कलाकारों द्वारा राधा रानी,हनुमान जी,काली,शिव तांडव की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। इस दौरान जगराता में जुटे हजारों महिला पुरुष श्रद्धालूगण भाव विभोर हुए। कार्यक्रम का समापन उक्त कलाकारों ने मां दुर्गा की आरती जग जननी जय के साथ संपन्न किया।इस दौरान आयोजक राजेश जायसवाल एवं थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय,अंकित चौधरी,दुर्गेश कुमार,आकाश जी आरआरएस जिला प्रचारक,पंकज खंड करवा,मिठाई लाल तिवारी,विवेक राय,आयोजक समिति सदस्य राहुल शर्मा,बृजेश कुशवाहा,मनीष जायसवाल, गुड्डू गुप्ता,शंभू पासवान,उमेश कुमार,गणेश आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें –मेडिकल कॉलेज में रक्तदान महायज्ञ : डॉक्टरों-छात्रों ने बढ़ाया समाज का मान