Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedक्राइमकनाडा भेजने का झांसा देकर युवक से 24 लाख की ठगी, तीन...

कनाडा भेजने का झांसा देकर युवक से 24 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

कैथल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हरियाणा के कैथल जिले में कनाडा भेजने के नाम पर एक युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक दंपत्ति और एक अन्य युवक शामिल है।

पासपोर्ट और दस्तावेज लेकर ठगे लाखों

गांव रसूलपुर निवासी राजपाल ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अमनदीप, उसकी पत्नी मानसी और आर्यन वर्मा से हुई। आरोपियों ने उसे कनाडा भेजने का झांसा दिया और पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने पास ले लिए।

राजपाल के अनुसार, अक्टूबर 2024 से लेकर अलग-अलग समय पर आरोपियों ने उससे ऑनलाइन और नकद मिलाकर 24 लाख रुपये ले लिए।

न विदेश भेजा, न पैसे लौटाए

रुपये लेने के बाद आरोपी शुरू में उसे जल्द कनाडा भेजने का आश्वासन देते रहे। लेकिन बाद में उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

गुहला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

लगातार बढ़ रहे विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड

हाल के दिनों में हरियाणा सहित देशभर में विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं को किसी भी एजेंट को पैसे देने से पहले उसकी वैधता की पूरी तरह जांच कर लेनी चाहिए और केवल सरकारी मान्यता प्राप्त एजेंटों पर ही भरोसा करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments