Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedमिशन शक्ति के तहत महिला मंगल दल द्वारा आयोजित की गई गोष्ठी

मिशन शक्ति के तहत महिला मंगल दल द्वारा आयोजित की गई गोष्ठी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मिशन शक्ति पांच के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा महिला मंगल दल के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सोरहिया में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति 5 की शुरूआत किया गया है। जिसके अन्तर्गत पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के विकास खण्ड में महिलाओं के प्रति महिला सशक्तीकरण जागरूकता से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उसी के क्रम में ग्राम पंचायत सोरहिया में महिलाओं को जागरूकता के लिये महिला मंगल दल अध्यक्ष ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं (बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह, लखपति दीदी एवं प्रधानमंत्री आवास योजन) की जानकारी दी गई। महिलाओं को सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी के क्रम में 1090 महिला हेल्प नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा हेतु, 108 एम्बुलेंस हेतु, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई। महिला मंगल दल या युवक मंगल दल ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिये ग्राम पंचायत के लोगों को प्रोत्साहित करती है।‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments