Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatसुरक्षा और सम्मान पर जोर, डीआईजी ने किया छात्राओं व महिलाओं को...

सुरक्षा और सम्मान पर जोर, डीआईजी ने किया छात्राओं व महिलाओं को सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत पुलिस लाइन संत कबीर नगर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, संजीव त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना भी मौजूद रहे।
डीआईजी ने ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल खलीलाबाद, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद और माध्यमिक बालिका विद्यालय बड़गो खलीलाबाद की छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों और हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 आदि की जानकारी साझा की गई। प्रतिभागियों को मिशन शक्ति से संबंधित पम्पलेट और बुकलेट भी वितरित किए गए।


डीआईजी संजीव त्यागी ने आमंत्रित छात्राओं और महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अभय मिश्र, डीसी पांडेय, शालिनी मिश्रा, सीमा पांडेय, पूनम उपाध्याय, सुनीता गौतम सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष महिला थाना पूनम मौर्या, महिला थाना व साइबर क्राइम थाना की टीम सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments