Tuesday, October 14, 2025
HomeSportsएशिया कप फाइनल 2025: पाकिस्तान 146 पर ऑलआउट, भारत को मिला 147...

एशिया कप फाइनल 2025: पाकिस्तान 146 पर ऑलआउट, भारत को मिला 147 रनों का लक्ष्य; कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर कुलदीप यादव, जिन्होंने घातक स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

कुलदीप यादव का जलवा, बुमराह-चक्रवर्ती भी चमके

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

पाकिस्तान की ओर से केवल टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज ही कुछ खास कर सके।

साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए और अर्धशतक लगाया।

फखर जमां ने 46 रन की पारी खेली।

सैम अयूब 14 रन बनाकर आउट हुए।

इसके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

कप्तान सलमान आगा (8), हुसैन तलत (1), मोहम्मद नवाज (6), हारिस रऊफ (6) रन बनाकर लौटे।

मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ खाता भी नहीं खोल पाए।

अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के सामने आसान लक्ष्य

पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर सिमटने के बाद अब भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत है और शुरुआती विकेट बचा लिए तो यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments