December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस कप्तानगंज में आयोजित की गई।
शनिवार को तहसील समाधान दिवस में कुल 83 मामले आए जिसमें राजस्व विभाग 48, पुलिस – 10 विकास- 02 व अन्य 23 मामले शामिल थे। इनमें 11 मामलों का निस्तारण हुआ शेष मामले अवशेष रहे।
तहसील समाधान दिवस में आए मामलों में भूमि विवाद, घरेलू विवाद, भूमि पट्टा, अवैध अतिक्रमण, शौचालय नहीं बनने की शिकायत, मारपीट के मामले, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी कार्ड, राशन कार्ड संबंधित मामले प्रमुखता से आए।
जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए त्वरित समाधान कराने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा पिछले समाधान दिवस में आए मामलों के निस्तारण नहीं होने के कुछ शिकायतों पर तहसील के राजस्व की टीम को निर्देशित किया गया, कि तहसील समाधान दिवस में आए मामलों का ससमय निस्तारण करें। उन्होनें कहा कि किसी भी दशा में फरियादियों की समस्या का समय से समाधान हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत व सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगणों की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर तहसील कप्तानगंज परिसर में नगर पंचायत कप्तानगंज द्वारा नगर में गीले कूड़े के एकत्रीकरण हेतु ई-रिक्शा को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दे रवाना किया।