Tuesday, October 14, 2025
HomeTechTata Motors Update: साइबर हमले के बाद Jaguar Land Rover का उत्पादन...

Tata Motors Update: साइबर हमले के बाद Jaguar Land Rover का उत्पादन फिर से शुरू

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover – JLR) ने साइबर हमले के चलते ठप पड़े अपने आईटी संचालन और उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से दोबारा शुरू कर दिया है। इस साइबर अटैक के कारण कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग लगभग एक महीने तक बंद रहा, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

रिकवरी प्रोग्राम जारी, उत्पादन धीरे-धीरे पटरी पर

जेएलआर (JLR) ने बताया कि सप्लायरों के बकाया भुगतान निपटाने के लिए इनवॉइसिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है। हालांकि, इंग्लैंड के मेर्सिसाइड और सोलिहुल स्थित प्लांट्स के साथ-साथ भारत, चीन और स्लोवाकिया की यूनिट्स में प्रोडक्शन तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक रिकवरी प्रोग्राम की आधारभूत प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।

कंपनी का कहना है कि –

“हमने संचालन को नियंत्रित और चरणबद्ध तरीके से शुरू किया है। हमारी डिजिटल प्रणाली का कुछ हिस्सा अब चालू हो गया है और हम बकाया भुगतान तेजी से निपटाने पर काम कर रहे हैं।”

ग्लोबल पार्ट्स लॉजिस्टिक्स सेंटर में संचालन शुरू

जेएलआर ने बताया कि ब्रिटेन स्थित ग्लोबल पार्ट्स लॉजिस्टिक्स सेंटर, जो दुनियाभर में डीलर्स और रिटेल पार्टनर्स को ऑटो पार्ट्स सप्लाई करता है, अब पूरी क्षमता से काम करने लगा है। इससे ग्राहकों की कारों की सर्विसिंग और कंपनी के कैश फ्लो दोनों में सुधार होगा।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और सरकार से सहयोग

कंपनी ने बताया कि उनकी टीम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, यूके सरकार के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि संचालन सुरक्षित तरीके से दोबारा चालू हो सके।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कियर स्टारमर ने कहा कि सरकार सप्लायर कंपनियों को समर्थन देने के लिए एक विशेष पैकेज तैयार कर रही है ताकि छोटे व्यवसायों पर उत्पादन ठप होने का असर कम किया जा सके।

भारी आर्थिक नुकसान की आशंका

करीब एक महीने तक बंद रहे प्रोडक्शन से जेएलआर को रोजाना करोड़ों पाउंड का नुकसान हुआ है। कंपनी में सीधे 33,000 लोग काम करते हैं जबकि सप्लाई चेन से लगभग 2 लाख लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है।

ट्रेड यूनियनों ने सरकार से मांग की है कि सप्लाई चेन प्रभावित होने पर छोटे व्यवसायों को सहारा देने के लिए फाइनेंशियल पैकेज और फर्लो स्कीम लाई जाए।

साइबर हमले की जिम्मेदारी किसने ली?

इस साइबर अटैक की जिम्मेदारी Scattered Lapsus Hunters नामक हैकर ग्रुप ने ली है। यह वही समूह है जिसने इस साल ब्रिटेन के कई हाई-प्रोफाइल रिटेलर्स जैसे Marks & Spencer और Co-op पर भी साइबर हमले किए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments