
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। एक शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सहायक होने वाले सभी प्रकार के गुणों को विकसित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। उक्त विचार राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर के राजा देवी स्मृति सभागार में बीएड बैच 2022 का परिचय एवं सत्रारम्भ समारोह के आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार शाही प्राचार्य, राम गिरीश राय पीजी कॉलेज, गोरखपुर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभात कुमार राय जी ने कहा कि आज हम सभी संक्रमण काल से गुजर रहे हैं, इस दौर में हमें व्यष्टि से समष्टि की कल्पना का पर्याय बनना होगा। विशिष्ट अतिथि राहुल चौबे प्राध्यापक गांधी इंटर कॉलेज महुआ पाटन , देवरिया, आशुपुंजय विश्वकर्मा, प्राध्यापक, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर, अमित कुमार ,प्राध्यापक, महंत त्रिवेदी इंटर कॉलेज, देवरिया व जयंती अग्रवाल अध्यापिका संयुक्त विद्यालय, सिकटौर, गोरखपुर ने भी अपने अनुभव एवं महाविद्यालय में बिताए गए अपने संस्मरणों को नव प्रवेशी प्रशिक्षुओं के साथ साझा किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार मिश्र ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य में ऐसी शिक्षा व्यवस्था के निर्माण में सहयोग करें , जो राष्ट्र के उत्थान में अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए समर्पित हो। अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान में बीए द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु शस्मित यादव द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
परिचय समारोह का शुभारंभ आगत अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती जी, भारत माता एवं स्वर्गीय राम गुलाम राय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुआ। प्रशिक्षुओं ने स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आयोजन के मध्य नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं ने मंच पर आकर अपना अपना परिचय दिया।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार