स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान से सम्मानित हुई, श्रीमती मीरा गुप्ता
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहज नगर इकाई द्वारा शनिवार वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में बी.आर.डी.बी.डी.पी.जी. कॉलेज बरहज के सभागार में मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत के उपरांत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रोशनी जायसवाल ने कहा, भारत की बेटियों को अपना आदर्श वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को बनाना चाहिए ।
देश की हर बेटी अगर वीरांगना हो गई तो समाज में व्याप्त सारी समस्याओं का समाधान स्वत: ही हो जाएगा ।
बतौर विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर एस.एन. तिवारी ने कहा कि, ऐसा आयोजन देश के युवाओं में देशभक्ति का संचार करती है ,जिससे देश के युवा हर तरह के संघर्षों पर विजय प्राप्त करता है ।
इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डा०विनय तिवारी ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से श्रीमती मीरा गुप्ता को सम्मानित किया।
साथ ही परिषद की पुस्तक ध्येय यात्रा की प्रतियां -प्रदीप मिश्र ,शुभम् निषाद ,सोनाली सोनकर , विनय मिश्र ,आकांक्षा मिश्रा को प्रदान किया गया।
पूर्व आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,जिनमें गया दास टेक्निकल इंटर कॉलेज से प्रथम स्थान -अनुष्का बरनवाल ,द्वितीय स्थान -माया प्रजापति ,तृतीय स्थान- छाया तिवारी।
जेनिथ पब्लिक स्कूल से प्रथम स्थान -सर्वेश मिश्रा, द्वितीय स्थान- रितु कुमारी, तृतीय स्थान- निकिता यादव।
न्यू जेनिथ पब्लिक स्कूल से प्रथम स्थान -सुनिधि यादव, अंशिका जायसवाल, द्वितीय- स्थान अंशु चौरसिया, साक्षी यादव, तृतीय स्थान- निशा यादव, ने प्राप्त किया।
आभार ज्ञापन नगर अध्यक्ष डॉ रणधीर श्रीवास्तव ने एवं संचालन जिला सह-संयोजक सोनाली सोनकर ने किया ।
इस दौरान नगर उपाध्यक्ष डॉ मंजू ,डॉ दर्शना श्रीवास्तव श्री अभिमन्यु मिश्र, डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल, डॉक्टर धनंजय तिवारी,विनय मिश्र ,प्रदीप शुक्ल,नगर मंत्री अंकित पाठक, आंदोलन सह-संयोजक अमित चौरसिया, SFD संयोजक अंशुमान निषाद ,आदर्श मिश्र प्रिंस वर्मा ,शिवम पान्डे ,कान्हा कुमार, अनमोल मिश्र,मोहन कुमार ,अंकित मिश्र, विवेक तिवारी ,आस्था गुप्ता ,खुशबू सोनकर ,दीपसिखा निषाद, विद्यालक्ष्मी मद्धेशिया, रूपाली विश्वकर्मा ,अंतिमा तिवारी ,ज्योति गुप्ता, अंजली गुप्ता ,आकांक्षा मिश्रा ,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर
वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन