कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से विशेष सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नवीन संकेत मूक बधिर इंटर कॉलेज, रविन्द्रनगर में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग साथियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सुगम बनाना था।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय, फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा, रामकोला विधायक विनय गोंड और हाटा विधायक मोहन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय पांडेय ने जानकारी दी कि कुल 180 लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें 80 ट्राईसाइकिल, 23 स्मार्ट केन, 40 जोड़ी बैसाखियां और 37 व्हीलचेयर शामिल हैं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शैलेन्द्र कुमार गौतम भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व कलाकृतियों के जरिए अतिथियों का स्वागत कर समारोह को और भी खास बना दिया।