कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। थाने में सीएससी और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने की।बैठक में थाना प्रभारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालयों में कैमरे जरूर लगवाएं, ताकि किसी भी घटना की रिकॉर्डिंग के जरिए अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि काम के लिए अकेले न जाएं, हमेशा किसी साथी के साथ रहें और पैसा ले जाते समय सतर्क रहें।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जब सीएससी बंद करके घर लौटें, तो समय और रास्ता बदलकर जाएं, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने पर जोर दिया।