गडचिरोली/महाराष्ट्र (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) ने गडचिरोली जिले के चामोर्शी तहसील में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्टील प्लांट लगाने के लिए 9,100 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की योजना बनाई है। इस परियोजना में JSW Steel कंपनी लगभग ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगी।
यह स्टील प्लांट 25 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) उत्पादन क्षमता के साथ देश और दुनिया का सबसे बड़ा होगा। इस परियोजना से महाराष्ट्र में भारी आर्थिक विकास होगा और लाखों रोजगार सृजित होंगे।
MIDC के अधिकारियों के अनुसार, इस निवेश से गडचिरोली का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। इसके अलावा, यह परियोजना राज्य को स्टील उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी
मुख्य लाभ:
₹1 लाख करोड़ का बड़ा निवेश
25 MTPA क्षमता वाला स्टील प्लांट
गडचिरोली में रोजगार के नए अवसर
महाराष्ट्र की औद्योगिक प्रगति में बड़ा कदम