पटना (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्र सरकार ने बिहार के बख्तियारपुर–राजगीर–टिलैया रेल सेक्शन को बड़ा तोहफ़ा दिया है। अब लगभग 104 किलोमीटर लंबे इस सिंगल रेल लाइन रूट को डबल ट्रैक में बदलने की मंज़ूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न केवल रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि ट्रैफिक क्षमता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार, डबल लाइन बनने से इस क्षेत्र में ट्रेनों की रफ्तार और संख्या दोनों बढ़ेंगी। साथ ही यात्रियों को समय की बचत होगी और मालगाड़ियों के संचालन में भी आसानी होगी। इससे बिहार के नालंदा, पटना और आसपास के जिलों को सीधा फायदा मिलेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट पर्यटन और व्यापार दोनों क्षेत्रों में नई संभावनाएँ खोलेगा। राजगीर जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी।