पटना (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटा पहाड़ी इलाके में पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक SUV से भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, वाहन की तलाशी के दौरान करीब ₹43 लाख नकद, साथ ही सोने और चांदी के आभूषण मिले।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक इस बड़ी रकम और आभूषणों के स्रोत को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। फिलहाल SUV को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी नकदी और आभूषण मिलने के बाद जांच एजेंसियों को भी सूचना दी जाएगी। माना जा रहा है कि यह रकम किसी अवैध लेन-देन या चुनावी गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी बड़ी बरामदगी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक किसी भी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।