देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया/उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह ने बताया है कि देवरिया महायोजना 2031 ( प्रारूप ) पर प्राप्त कुल 548 आपत्ति / सुझाव प्रार्थना पत्रों की सुनवाई जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें सहयुक्त नियोजक, गोरखपुर, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड प्रथम तथा नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया सदस्य है, द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2022 (तीन दिन ) किया जाना प्रस्तावित है । किन्तु 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश (गुरू तेजबहादुर शहीदी दिवस) होने के कारण उक्त कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए आपत्ति / सुझाव संख्या क्रमांक 01 से 200 तक, 22 नवम्बर को, क्रमांक 201 से 400 तक 23 नवंबर को तथा क्रमांक 401 से 548 तक 25 नवंबर 2022 को सुनवाई की जायेगी।
जनसामान्य को उन्होंने अवगत कराया है कि महायोजना 2031 ( प्रारूप ) पर प्रस्तुत आपत्ति / सुझाव की सुनवाई की उक्त नियत तिथि को कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन