Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदीक्षोत्सव कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों का आयोजन

दीक्षोत्सव कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों का आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय में विभिन्न पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रस्साकशी प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की टीमें आपस में भिड़ीं।

यह भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/government-doctors-in-private-practice-accused-cmo-accused-of-cover-up/

बालक वर्ग का नेतृत्व धनजी ने किया, जबकि बालिका वर्ग की कप्तानी वर्षा ने की। बालिका वर्ग की टीम विजयी रही। गृह विज्ञान और समाजशास्त्र की छात्राओं के बीच प्रतियोगिता में नीना यादव की टीम सफल रही। बालक वर्ग में कला एवं वाणिज्य संकाय और कृषि एवं विधि संकाय की टीमें मुकाबला करती दिखीं, जिसमें वाणिज्य और विधि संकाय की टीम जीत दर्ज की। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की टीम ने जीत हासिल की। बालक वर्ग में एग्रीकल्चर और कॉमर्स टीम का मुकाबला बराबरी पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिश्रित वर्ग में प्रथम दिलशाद अंसारी, द्वितीय नूतन और तृतीय अनिकेत रहे, जबकि एकल में नूतन ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन का सफल संचालन डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. प्रेमभूषण यादव और डॉ. विवेक कुमार यादव ने किया। विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। इस प्रकार, दीक्षोत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं ने छात्रों में उत्साह और पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें – https://ce123steelsurvey.blogspot.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments