Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatजिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में दसवें आयुर्वेद दिवस का हुआ आयोजन

जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में दसवें आयुर्वेद दिवस का हुआ आयोजन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में दसवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। आयुर्वेद दिवस का शुभारम्भ विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के साथ फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन के पश्चात विधायक सदर द्वारा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। सदर विधायक ने आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में होम्योपैथ एवं आयुर्वेद पद्धति के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ा था। आयुर्वेद चिकित्सा को अपनाते हुए काफी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने आयुर्वेद पद्धति को अपनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि तमाम औषधीय पौधे हमारे जीवन का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें –
https://rkpnewsup.com/congress-stages-massive-protest-in-patna-protests-against-vote-theft-and-land-allotment-to-adani/ इस अवसर पर विधायक सदर द्वारा होम्योपैथी व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निःशुल्क आयोजित चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित स्टॉफ को अधिक से अधिक लोगों में दवा वितरण का निर्देश दिया।
इससे पूर्व विधायक सदर और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ आर.के. द्विवेदी ने आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं के विषय में अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, डी.सी. एनआरएलएम मो. जाकिर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.हरेंद्र जयसवाल,डॉ. विपिन चन्द्र, होम्योपैथिक प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.प्रतिभा रानी,डा. इसरार खान,डा. सन्तोष पटेल व कौशल किशोर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिंद्र प्रसाद जायसवाल द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments