Thursday, October 30, 2025
HomeNewsbeatहिंदी दिवस पर "अनुगूँज–हिंदी की" प्रतियोगिता संपन्न

हिंदी दिवस पर “अनुगूँज–हिंदी की” प्रतियोगिता संपन्न

टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से प्रदान किया गया डिजिटल प्रशस्ति पत्र/सहभागिता प्रमाण पत्र

पटना(राष्ट्र की परम्परा)
हिंदी दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा आयोजित ‘अनुगूँज हिंदी की विशेष प्रतियोगिता’ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता दो विधाओं – पत्र लेखन एवं स्वरचित काव्य लेखन – में आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के लिए पत्र लेखन का विषय था – “हिंदी के महत्व को समझाते हुए माता का पुत्र/पुत्री के नाम पत्र” तथा काव्य लेखन का विषय था – “हिंदी: हमारी अस्मिता की पहचान”। प्रविष्टियों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल एवं पाठकों की पसंद (लाइक्स) – दोनों आधारों पर किया गया।

काव्य लेखन प्रतियोगिता परिणाम

शिक्षक श्रेणी (लाइक्स के आधार पर) में प्रथम स्थान शशि भूषण (उ.मा.वि. बरियारपुर कंध, मुजफ्फरपुर), द्वितीय स्थान रागिनी कुमारी (उ.उ.वि. जमीन मठिया, मीनापुर, मुजफ्फरपुर) तथा तृतीय स्थान एकता कुमारी (मध्य विद्यालय नगरनौसा, नालंदा) को प्राप्त हुआ।

निर्णायकों की पसंद पर शिक्षक श्रेणी में असीम कलीम (उ.मा.वि. चोरमा, पूर्वी चंपारण) को प्रथम, पंकज कुमार (उ.उ.वि. मरवापाकर, मुजफ्फरपुर) को द्वितीय तथा लाल बच्चन पासवान (उ.मा.वि. मधुबनी, मीनापुर, मुजफ्फरपुर) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

विद्यार्थी श्रेणी में निर्णायकों ने मयंक कृष्ण (उ.उ.वि. दरगाहीगंज, अररिया) को प्रथम, पियूष कुमार (उ.मा.वि. बरियारपुर कंध, मुजफ्फरपुर) को द्वितीय तथा निगम कुमारी (उ.उ.वि. दरगाहीगंज, अररिया) को तृतीय स्थान पर चुना।

पत्र लेखन प्रतियोगिता परिणाम

शिक्षक श्रेणी (निर्णायकों की पसंद पर) में रुचिका (प्रा. विद्यालय कुरमौली, सीवान), दीप शिखा (मध्य विद्यालय जगतपुर, सुपौल) और श्री कृष्णा सिंह (+2 उच्च विद्यालय रामगढ़, कैमूर) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
लाइक्स के आधार पर शिक्षक श्रेणी में दीपक कुमार (उ.मा.वि. दुधैल, समस्तीपुर) ने प्रथम, घनश्याम कुमार (प्रा. विद्यालय झंडापुर, भागलपुर) ने द्वितीय तथा कुमारी कांती (राजकीय मध्य विद्यालय, बोचहां, मुजफ्फरपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यार्थी श्रेणी में कशिश कुमारी और सोनम कुमारी (दोनों राजकीयकृत उच्च विद्यालय, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर) ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तथा लक्ष्मी कुमारी (उ.मा.वि. सियटानर, झाझा, जमुई) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राम किशोर पाठक, डॉ. स्नेहलता द्विवेदी, डॉ. स्वराक्षी स्वरा, अमितेश कुमार, प्रियंका प्रिया, डॉ. विनोद उपाध्याय, सुबोध कुमार द्विवेदी एवं आस्था दीपाली शामिल थे।

टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने संयुक्त रूप से कहा कि “इस प्रतियोगिता ने शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों को हिंदी भाषा के प्रति रचनात्मक सोच और अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया है।”
इवेंट लीडर केशव कुमार एवं अनुपमा प्रियदर्शिनी ने बताया कि “प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों का उत्साह उल्लेखनीय रहा। राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या मे प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि “टीचर्स ऑफ बिहार सदैव शिक्षा और भाषा के क्षेत्र में सकारात्मक पहल करता रहा है। इस आयोजन ने हिंदी दिवस को और अधिक सार्थक बना दिया।”

प्रमाणपत्र उपलब्ध
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया है। इन्हें टीचर्स ऑफ बिहार की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

निष्कर्ष
कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को हिंदी भाषा के महत्व और गौरव को अभिव्यक्त करने का अनूठा अवसर प्रदान किया। निर्णायकों और पाठकों की पसंद से चयनित प्रविष्टियों ने यह स्पष्ट किया कि हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान होने के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की धड़कन भी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments