Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंडर-19 महानगर क्रिकेट मैच का विजेता बना जुबली इंटर कॉलेज

अंडर-19 महानगर क्रिकेट मैच का विजेता बना जुबली इंटर कॉलेज

गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा)। माध्यमिक विद्यालयों की चल रही अंडर-19 महानगर क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच शुक्रवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया जिसमें जुबली इंटर कॉलेज ने इन्द्रासना इंटर कॉलेज को हराकर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में महानगर की एमपी, एमजी, जुबिली और बालापार की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहला मैच एमजी और जुबिली के मध्य खेला गया जिसमें जुबिली इंटर विजयी रहा। दूसरा मैच एमपी और बालापार के मध्य खेला गया जिसमें एमपी को हराकर बालापार विजेता रहा।
फाइनल मुकाबला राजकीय जुबली इंटर कॉलेज और इंद्रशना इंटर कॉलेज बालापार के मध्य हुआ जो कांटे का रहा।
बालापार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 62 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जुबली टीम ने 8 ओवर में 63 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।जुबली की तरफ से नितिन ने 45 व अंकित ने 13 रन बनाए।
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य किरण कुमार ओरेतो ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ सरोज, एमपी इंटर कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षक कृष्णकांत यादव, अभय प्रताप सिंह, मारवाड़ इंटर कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ओमप्रकाश धर द्विवेदी, नीलम, किशोर कुमार जायसवाल, विवेकानंद मिश्रा,राम हरि यादव, शिव शंकर मल्ल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments