देवरिया/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। महाराजा अग्रसेन महाराज की 5149वीं जयंती 22 सितंबर, 2025 को देवरिया में अग्र समाज द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जयंती समारोह और विशेष कार्यक्रम
जयंती के दिन, संरक्षक संजय केडिया ने महाराजा अग्रसेन का विधि-विधान से पूजन किया। इसके बाद हवन, ध्वजारोहण और प्रसाद वितरण किया गया। इस खास मौके पर अग्र समाज के सदस्यों के साथ-साथ देवरिया के जिलाधिकारी (DM) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
दो दिवसीय आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा
जयंती से एक दिन पहले, 21 सितंबर, 2025 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें कुर्सी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, नॉन-फायर कुकिंग और हौजी शामिल थे।
शाम को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए पेड़ा गली स्थित अग्रसेन भवन में वापस लौटी। शोभायात्रा में घोड़े, सिंघे, ढोल, डीजे और आकर्षक झांकियां शामिल थीं। कलाकारों द्वारा किए गए लोक नृत्य ने लोगों का ध्यान खींचा। शोभायात्रा का संयोजन मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने किया था।
वरिष्ठों का सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में, वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान किया गया और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया, महामंत्री आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण जाखोदिया, और मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई, जिसने पूरे माहौल को और भी जीवंत बना दिया।