Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम लगाने पर सरकारें देंगी अनुदान

सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम लगाने पर सरकारें देंगी अनुदान

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि अपने घरेलु विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संचालित नेशनल सिस्टम लगवाने हेतु एमएनआरई, भारत (www.solarrooftop.gov.in) पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन/ पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनो का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना के विषय में विस्तृत जानकारी यूपीनेडा के पोर्टल (www.upnedasolarrooftopportal.com) पर जाकर की जा सकती है। पोर्टल पर वेण्डर कि सूची उपलब्ध हैl जिससे लाभार्थी अपने वेण्डर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।

संयंत्र की स्थापना उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम (विद्युत विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलुउपभोक्ताओ के लिये 01 कि०वा० से 03 कि०वा0 तक रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र पर अनुदान 14,588/- प्रति कि०वा० अनुमन्य है। 03 कि०वा0 से अधिक 10 कि०वा0 तक संयंत्रो पर रू0 7,294/- प्रति कि०वा० अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रू0 15 हजार प्रति कि०वा० अधिकत्तम रू0 30 हजार दिये जाने का प्राविधान है। सोलर सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा, जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम पड़ेगा। संयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा जिला पंचायत भवन, बलिया से सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments