Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatसीएम योगी ने जनता दरबार मे फरियादियों की सुनी समस्याएं

सीएम योगी ने जनता दरबार मे फरियादियों की सुनी समस्याएं

ये खबर भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/jaishankar-marco-rubio-hold-crucial-meeting-in-new-york-amid-trump-tariffs-and-h-1b-visa-fee-row/

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम सुबह पूजा अर्चना करने के बाद महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दरबार में पहुंचे, एक-एक फरियादियों के पास वह खुद जाकर उनके प्रार्थना पत्र को लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया सैकड़ो की संख्या में पहुंचे फरियादीयों ने अपनी समस्या को सीएम के सामने रखा तो उन्होंने सभी को स्पष्ट किया कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा।

ये खबर भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/rajnath-singhs-strong-message-to-pakistan-indias-decisive-action-is-based-on-deeds-not-religion/

बहुत से लोगों ने इलाज के लिए धन की मांग की, सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि इनका एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाए जिससे जल्द से जल्द स्वीकृति मिले, कुछ लोगों ने जमीन से संबंधित शिकायत भी सीएम के सामने रखी। उन्होंने कहा कि कोई भी दबंग या भू माफिया किसी गरीब को परेशान न करने पाए,ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments