Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार काफी सख्त बीईओ

शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार काफी सख्त बीईओ

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत न्याय पंचायत जमुनहा बाबागंज के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज (नवाबगंज) परिसर में शिक्षक संकुल की बैठक बीईओ नवाबगंज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें विद्यालयों में संचालित योजनाओ की समीक्षा की गई। शिक्षक संकुल बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ राधेश्याम वर्मा ने कहा कि शिक्षकों को पूरे समर्पण भाव से कार्य करना होगा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार काफ़ी सख्त है। साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प, आधार सत्यापन, यू-डायस प्लस डीसीएफ फीडिंग, निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनेश की गतिविधियों का संचालन, डीबीटी के तहत दी गई धनराशि का सदुपयोग और लाभार्थी की फोटो अपलोड होने की स्थिति, सरल ऐप के माध्यम से निपुण असिस्मेंट टेस्ट परीक्षा पर जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में छात्र और शिक्षक की उपस्थित को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर संकुल अरविन्द वर्मा, करुणाकृष्ण श्रीवास्तव, जंगली प्रसाद, अब्दुल कदीर, रजनीश कुमार, वैभव सिंह विशेन सहित दर्जनों शिक्षक संकुल व संकुल प्रभारी उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments