Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedसड़क जाम करने पर 12 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा...

सड़क जाम करने पर 12 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। फरेंदा कस्बे में सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 12 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी फरेंदा गंगाराम यादव की तहरीर पर की गई।
फरेंदा कोतवाली के प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि 17 सितंबर को फरेंदा कस्बे के निवासी करन विश्वकर्मा की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम के पश्चात रात्रि आठ बजे शव को सड़क पर रखकर लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। जाम के चलते एम्बुलेंस सहित कई वाहन और राहगीर घंटों तक फंसे रहे। जाम की इस घटना में 12 लोगो नामजद है। अविनाश, गंगा वरुण, भोलू विश्वकर्मा, कन्हैया, बच्चन, मन्ना, राजेश, अमरनाथ चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, राजेश चौरसिया, संदीप चौरसिया और गंगा वरुण की पत्नी शामिल हैं। इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन्होंने ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments