
कुशीनगर, (राष्ट्र की परम्परा)
मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस लाइन से सुभाष चौक तक निकली नारी शक्ति बाइक रैली को प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत उन्होंने कसया सीएचसी परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर व स्वच्छता कार्यक्रम में सहभाग किया।
स्वास्थ्य शिविर में 143 मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार, निःशुल्क ब्लड जांच एवं दवा वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने टीबी से ग्रसित पाँच मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान की। इसके बाद सभी ने सीएचसी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इसी क्रम में ग्राम रामपुर सोहरौना स्थित जय मां भगवती मझरिया देवी मंदिर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई तथा पर्यटन विभाग ने अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया।