सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अंतर्गत रविवार को जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 163 मरीजों का उपचार किया गया। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसार पीठापत्ति में 22, देवकली में 34, कठौड़ा में 32, नवानगर में 22 तथा बघुड़ी में 48 मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग से डॉ. अनिल सिंह, एस.एन. सिंह, वी.के. राय, आरबीएसके से नदीम तथा एलोपैथी विभाग से डॉ. रामकिशन उपस्थित रहे। हालाँकि मेले के दौरान देखा गया कि कई स्थानों पर सभी विभागों के चिकित्सक एक साथ मौजूद नहीं थे। कहीं केवल फार्मासिस्ट के सहारे होम्योपैथी के कर्मी मरीजों का इलाज करते नजर आए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूर-दराज़ क्षेत्रों के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। इस अभियान के माध्यम से आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी तीनों पद्धतियों के चिकित्सक एक ही मंच पर आकर मरीजों को बेहतर परामर्श और इलाज उपलब्ध कराते हैं।