महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) परसामलिक थाना अंतर्गत अहिरौली परसौनी चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात शटर का ताला तोड नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया। यह दुकान नो-मैन्स लैंड के पास बार्डर डेवलपमेंट सड़क के किनारे स्थित है।
प्राप्त समाचार के अनुसार अहिरौली गांव के निवासी परवेज पुत्र हकीम की किराना दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर काउंटर में रखे लगभग पचास हजार रुपये नगद, बैल कोल्हू तेल, काजू बादाम सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपये की चोरी बताई जा रही है। शनिवार सुबह जब दुकानदार परवेज दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने तत्काल थाना परसामलिक में पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गांव-गांव में दहशत का माहौल है। मुख्य सड़क पर स्थित दुकान में चोरी होना पुलिस गश्त और एसएसबी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द चोरी का खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने की मांग की है।
थानाध्यक्ष परसामलिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
नो-मैन्स लैंड के किनारे किराना दुकान में चोरी, नगदी व सामान सहित लाखों का नुकसान
RELATED ARTICLES