बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत के नागरिकों के साथ में पराली के संबंध में बैठक की गई। जिसमें समाजसेवी व पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किसान भाइयों को पराली जलाने से होने वाली हानियों से अवगत कराया। तथा पराली जलाने पर शिकायत होने पर हम किस कानूनी दायरे मे आते है इस पर भी चर्चा की। बैठक मे आये हुए लोगो को जागरूक करते हुएअपील की कि जिनके पास अपनी जरूरत सेअधिक पराली है ।ऐसे किसान भाई अपनी पराली जलाये नही उसे गौशाला मे दान करे। बैठक मे रोजगार सेवक कृष्ण कुमार राव पंचायत सहायक नेता चतुर्वेदी शौचालय केयरटेकर पूजा देवी कोटेदार अयोध्या प्रसाद भगवानदीन मिश्र तिगाई प्रधान, जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन बहराइच,व ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर