Friday, December 26, 2025
HomeHealth40 वर्षों से सड़क व नाली से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,...

40 वर्षों से सड़क व नाली से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- “सड़क नहीं तो वोट नहीं”

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम विराजभार के ठोका बंसी स्थित दलित बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क और नाली की समस्या को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 40 वर्षों से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए “सड़क नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाया और आगामी पंचायती चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल रहे।

गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि आजादी से अब तक उनके दरवाजे तक सड़क नहीं बन पाई है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिसके चलते मरीजों को गोद या कंधे पर उठाकर दो सौ मीटर दूर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। वहीं, अशोक प्रसाद ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेता केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते।

आक्रोशित ग्रामीणों में अमित कुमार, मुकेश कुमार, सरवन कुमार, अशोक प्रसाद, राज कुमार, रामकृपाल, समुंदर कुमार, राधिका देवी, बिगनी, सुकीला, चंद्रावती और तारा देवी समेत पचास से अधिक लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments